बेटे ने नाबालिग लड़की को भगाकर लाया घर, मां-पिता ने भी साथ दिया, तीनों गिरफ्तार

Spread the love

बलरामपुर। युवक ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर एक नाबालिग को लगभग एक सप्ताह तक अपने घर में रखा और लगातार उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने माता-पिता समेत आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है जहाँ एक 14 साल की नाबालिग लगभग एक सप्ताह पहले जब घर से लापता हुई तो घर वालों को काफी चिंता हुई। काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं भी उसका पता नहीं चला। माता-पिता ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और गाँव में काफी उसका पता तलाश किया लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा था। बेटी के इस तरह गायब हो जाने से माता-पिता की चिंता काफी बढ़ गई थी कि आखिर वह कहाँ चली गई। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई तो शकरगढ़ पुलिस की टीम ने तत्काल अपहरण की शिकायत दर्ज करते हुए नाबालिग की खोज शुरू की। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपराध दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर पता तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाबालिग को उसी के घर से बरामद कर लिया।

नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने अपने घर में रखकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और उसके माता-पिता ने भी इसमें उसका साथ दिया था। आरोपी उसके साथ शादी करना चाहता था और उसके माता-पिता भी इसमें उसका सहयोग कर रहे थे। पुलिस की टीम ने मामले में 10 से अधिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी की और उसका साथ देने के आरोप में उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार करते हुए तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वर्तमान समय में बेटियाँ पडोसी और आसपास के लोगों से ही सुरक्षित दिखाई नहीं दे रही हैं। लगातार उन्हें अपनों से ही खतरा महसूस होने लगा है। इस मामले में पुलिस की तत्परता से आरोपी तो सलाखों के पीछे चले गए हैं लेकिन नाबालिग की आबरू लूट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?