
आरोपियों ने तीन थाना क्षेत्रों में दी थीं वारदातों को अंजाम
जिले के पलारी, कसडोल और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रों में लूट, चाकूबाजी और मारपीट की सिलसिलेवार घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 मामलों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों में याशुदास, प्रवीण भाट और ऋतुराज मुख्य आरोपी हैं, जो सभी घटनाओं में शामिल रहे।

चाकू की नोक पर होती थी लूट, गंभीर चोट पहुंचाकर फरार
पुलिस के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल में घूमकर लोगों को निशाना बनाते थे।
रुकने या लघुशंका के लिए रुके लोगों से चाकू की नोक पर पैसे लूट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया जाता था। हमले के बाद आरोपी बाइक से तुरंत फरार हो जाते थे।
सीसीटीवी फुटेज और लगातार दबिश से पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली, पलारी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, लोगों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर 6 शातिर आरोपियों की पहचान की गई।

गिरफ्तार आरोपी
1.याशुदास मानिकपुरी, 22 वर्ष, निवासी कोसमसरा
2.प्रवीण भाट, 18 वर्ष, निवासी मगरचबा
3.ऋतुराज यादव, 19 वर्ष, निवासी मगरचबा
4.राहुल ध्रुव, 19 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
5.कुलेश्वर धींवर, 21 वर्ष, निवासी गोडपारा वार्ड 17, महासमुंद
6.ऋषभ पैकरा, 21 वर्ष, निवासी मगरचबा


