बहन को भगा ले गया, भाई को पीट-पीटकर मार डाला:अगले दिन शादी का जश्न, 2 परिवार भिड़े; बेटी को लेने पहुंचे थे घर वाले

Spread the love

दुर्ग। लव मैरिज के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दुर्ग जिले के डिप्रा पारा इलाके में शुक्रवार रात दो परिवारों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। शादी का जश्न मना रहे लड़के के परिवारवालों ने लड़की के भाई को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान नीरज ठाकुर (28) के रूप में हुई है, जो जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड था।

जानकारी के अनुसार, तिलक साहू का उसी मोहल्ले की युवती पूजा साहू से प्रेम संबंध था। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 16 अक्टूबर की रात भागकर शादी कर ली। अगले दिन 17 अक्टूबर को तिलक के घरवालों ने शादी का जश्न मनाना शुरू किया। इसी दौरान लड़की का परिवार अपनी बेटी को लेने वहां पहुंच गया। बात बढ़ी और दोनों परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ।

मामला बढ़ने पर युवक को बेरहमी से पीटा
विवाद शांत कराने पहुंचे नीरज ठाकुर को तिलक साहू के परिवारजनों – राजा यादव, दहू, लब्बु, शनि और अन्य लोगों ने घेर लिया और लाठियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आईं महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। गवाहों के मुताबिक, आरोपियों ने नीरज पर झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूल के पास घात लगाकर हमला किया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
हमले में नीरज के सिर और पसलियों पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नीरज के परिवार में माता-पिता, एक भाई, तीन बहनें और एक छोटी बेटी है। उसकी शादी हो चुकी थी और वह शांत स्वभाव का युवक बताया जा रहा है।

महिलाओं से मारपीट, कपड़े भी फाड़े गए
मृतक की मौसी की बेटी शीतल साहू ने बताया कि आरोपी परिवार के लोगों ने न सिर्फ नीरज पर बल्कि वहां मौजूद महिलाओं पर भी हमला किया। महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए और गाली-गलौज की गई।

परिवार ने न्याय की मांग की, इलाके में तनाव
नीरज के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। मृतक के घर में मातम पसरा है और आसपास के लोग भी आक्रोशित हैं।

CSP ने कहा— आरोपियों की तलाश जारी
दुर्ग की प्रभारी सीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। लव मैरिज को लेकर दोनों परिवारों में पहले से ही तनाव था। घटना के बाद कई टीमें गठित कर ली गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सभी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?