
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की पहली बार एक साथ आई फिल्म परम सुंदरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिव्यू और रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
दर्शकों ने कहा—कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट पैकेज
फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “यह कॉमेडी और रोमांस का धमाकेदार संगम है, जो शुरुआत से अंत तक बांधे रखता है।” वहीं दूसरे यूजर ने इसे क्रॉस-कल्चर रोमांस की परफेक्ट स्टोरी बताया। कई लोगों ने सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री को फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण माना।
साल 2025 की सबसे बड़ी एंटरटेनर?
सोशल मीडिया पर फिल्म को “2025 की अब तक की बेस्ट एंटरटेनिंग मूवी” कहा जा रहा है। एक दर्शक ने ट्वीट कर लिखा, “इसमें कॉमेडी, रोमांस, इमोशन्स और बेहतरीन म्यूजिक सब कुछ है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने फिल्म के मलयाली एक्सेंट और चेन्नई एक्सप्रेस से मिलती-जुलती कहानी पर सवाल भी उठाए, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी नॉर्थ के परम और साउथ की सुंदरी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की लव स्टोरी में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का दिलचस्प तड़का लगाया गया है। यही वजह है कि दर्शक इसे एक फील-गुड एंटरटेनर बता रहे हैं।
क्रिटिक्स का भी मिला सपोर्ट
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने परम सुंदरी को 3.5 स्टार दिए हैं और सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म को “शानदार और एंटरटेनिंग” बताया।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #ParamSundariReview
ट्विटर पर #ParamSundariReview ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने लिखा, “फिल्म के गाने दिल को छू लेते हैं, विजुअल्स शानदार हैं और सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री देखने लायक है।”
नतीजा
कुल मिलाकर परम सुंदरी दर्शकों को पसंद आ रही है। कॉमेडी, रोमांस और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।