
रायपुर, 25 जून 2025। राजधानी रायपुर के बहुचर्चित सूटकेस में लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ला चुकी है। रायपुर एयरपोर्ट पर आरोपी महिला बार-बार मीडिया से चेहरा छिपाती नजर आई।
मृतक का वकील ही निकला कातिल
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय खुद मृतक किशोर पैकरा का वकील था।
- 6 साल पहले मृतक की मां की जमीन 71 लाख रुपए में बेची गई थी, लेकिन सिर्फ 50 लाख का भुगतान ही हुआ था।
- बची हुई राशि को लेकर नामांतरण नहीं हो पाया था और यही आर्थिक विवाद बाद में खून-खराबे में तब्दील हो गया।
हत्या से पहले किराए पर लिया मकान
- 19 जून को आरोपी अंकित ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक मकान किराए पर लिया था, जहां हत्या की गई।
- मृतक किशोर पैकरा हांडीपारा इलाके में रहता था और वहीं से आरोपी उसे अपने साथ ले गया था।
पत्रकारिता की छात्रा है आरोपी की पत्नी
हत्या में शामिल अंकित की पत्नी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं निकली।
- वह 2020 बैच की पत्रकारिता की छात्रा है।
- महिला और दो अन्य सहयोगियों की भूमिका भी इस हत्या में सामने आई है।
- हत्या के बाद चारों आरोपी फ्लाइट से दिल्ली भाग निकले थे, लेकिन पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर इन्हें ट्रैक कर लिया।
फ्लाइट से रायपुर पहुंचे आरोपी
पुलिस दिल्ली से सभी आरोपियों को फ्लाइट के ज़रिए रायपुर लाई है।
- रायपुर एयरपोर्ट पर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों को लाया गया।
- आरोपी महिला ने मीडिया कैमरों से बचने के लिए चेहरा ढंक लिया था।
“भरोसे का क़त्ल: वकील और दोस्ती के रिश्ते के पीछे छिपा खूनी प्लान”
इस केस ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि भरोसे और पेशेवर रिश्तों का हनन, किस हद तक खतरनाक अंजाम ले सकता है। जिस वकील पर मृतक ने अपना मामला सौंपा था, वही उसका जानलेवा दुश्मन बन बैठा।