भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज मार्ग के पास रविवार सुबह एक अर्धजली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया, जिससे उसकी पहचान छिपाई जा सके। यह वारदात न सिर्फ क्रूरता की हदें पार करती है, बल्कि अपराधियों की सोच और प्लानिंग को भी उजागर करती है।
शव का चेहरा जलाया गया, पहचान मुश्किल
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि हत्या के बाद शव को आग के हवाले कर दिया गया ताकि मृतक की पहचान न हो सके। चेहरा पूरी तरह जल चुका है और मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस मौके पर, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरीश पाटिल और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्र को सील कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि हत्या अन्यत्र स्थान पर की गई और फिर शव को इस सुनसान इलाके में लाकर जलाने का प्रयास किया गया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद होगी एफआईआर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीएसपी पाटिल के अनुसार, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है।
इलाके में दहशत, लोगों की भीड़ उमड़ी
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग की अपील की है।
हत्या की वजह और मृतक की पहचान अज्ञात
फिलहाल मृतक की पहचान और हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।