
जिले के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि स्थानीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर शशांक चंद्राकर ( बिन्नी) का चयन आगामी रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता हेतु किया गया है। शशांक की इस उपलब्धि ने न केवल जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि खेल जगत में महासमुंद की पहचान को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
शशांक ने निरंतर कठिन परिश्रम, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल आज उन्हें रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मिला है। यह चयन आने वाली पीढ़ी के उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा कि यदि संकल्प और अनुशासन के साथ प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित है।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य शशांक मोघे, विनोद शर्मा ,सलीम कुरैशी, अमृत चोपड़ा,दिनेश शर्मा,बंटी चावला ,नासिर अली, राकेश चंद्राकर, राजकुमार राठौर ,आनंद कामदार राजेश शर्मा ,नवनीत गुरुदत्ता, तुषार चौहान,मो.कलीम खान, तृपेश साहू ने शशांक को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि शशांक निकट भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।