
गरियाबंद।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के अंतर्गत शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गरियाबंद के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 27 जनवरी 2026 को ग्राम हरदी में किया गया। यह शिविर 02 फरवरी 2026 तक शासकीय हाई स्कूल प्रांगण, ग्राम हरदी में आयोजित किया जाएगा।
शिविर की इस वर्ष की थीम “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” निर्धारित की गई है। प्रथम दिवस सभी स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थल पर पहुंचकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया, तत्पश्चात उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लेखराम साहू (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. के. तलवरे (प्राचार्य) ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री मिथलेश ध्रुव (सरपंच), श्री दनेश्वर कुमार साहू (उपसरपंच), श्री शेषनारायण गजभैये (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष) तथा शासकीय हाई स्कूल हरदी के प्राचार्य एच. आर. साहू शामिल रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत हरदी के पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान कुल 60 स्वयंसेवक विभिन्न रचनात्मक, सामाजिक जागरूकता एवं सेवा गतिविधियों के माध्यम से ग्राम विकास में अपना योगदान देंगे। शिविर का संचालन डॉ. सत्यम कुमार कुम्भकार (कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रीतम द्वारा किया गया।
यह शिविर युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, नशामुक्ति के प्रति जागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


