
भिलाई / इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में सात दिवसीय रचनात्मक कोशल कार्यशाला का आयोजन गृहविज्ञान विभाग द्वारा किया गया प्रथम चार दिवस कु० दिव्या क्रियेटिव एक्सपर्ट हारा टिशूज टेक्सचर आर्ट, ओकर आर्ट, बस्तर आर्ट टाई एंड काई के विभिन्न डिजाइन पेपर एवं क्लाथ के बोर में विभिन्न प्रकार की पेन्टिंग कला तथा विभिन्न प्रकार के में छात्राओं को बताया माउल तैयार कराये गये जिसमें छात्राको ने काफी रुचि ली। कार्यशाला के अंतिम तीन दिवस कुकिंग बेकिंगे एक्सपर्ट दु. अंजली हारा विभिन प्रकार के अन्मदिन केक, विवाह केक, फेस्टिीवला कप केक की विधियां छात्राला की केक बताई तथा कला उनके आइसिंग पैकेजिंग की कराया इसके साथ र से भी अवगत उन्होंने विभिन प्रकार के बिस्किट, कुकिस बोर में भी जानकारी दी पेस्ट्री के बारे में भी जानकारी दी
कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका भेश्राम ने छात्राको की सृजनात्मक कौशल की जानकारी देते हुए हम दैनिक जीवन में छात्राला से कहा की का कार्य भी हर वक्त कुछ ना कुछ सृजन करते पुश अपनी प्रतिभा को निखार सकते है कार्यशाला में सहभागिता छात्राओं को आर्शिवाद प्रदान किया, एन. ई.पी के संयोगक डॉ.संजय दास ने कार्यशाला में ने छात्राओं की सहभागिता हर्ष त्यम्त करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कौशल विकास योजना समिती की संयोजक का भरली राय में कहा कि छागाला में सृजनात्मक कौशल की अत्यंत संभावनाएं है अपने व्यक्तित्व को विस्वास निखारना, अपने इस की सुंदरता की अपनी एक कला एवं पहचान तुम उस स्किल को विमसित करें यही कार्यशाल, का उद्देश्य है। कार्यक्रम के समय समात्लि पर डॉ. रबिन्दर छाबरा में सभी अतिथीयों एवं धन्यवाद ज्ञापन किया सहभागी छात्राका का होती है अतः कार्यकुम का संचालन गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष का डॉ आरती दीवान ने किया


