रायपुर में महिला DSP पर गंभीर आरोप: कारोबारी ने लगाया रिश्वत, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी का आरोप

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला डीएसपी पर लगाए गए आरोपों ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के एक कारोबारी ने महिला डीएसपी पर करीब ढाई करोड़ रुपये, महंगी ज्वेलरी, वाहन और होटल हथियाने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

कारोबारी ने लगाया प्यार के नाम पर ठगी का आरोप

शिकायतकर्ता कारोबारी दीपक टंडन के मुताबिक, वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात महिला डीएसपी से हुई थी। धीरे-धीरे संबंध बनाए गए और उसी दौरान उनसे पैसों व कीमती सामान की मांग बढ़ती चली गई। कारोबारी का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि विभिन्न रूपों में महिला अधिकारी को दी है।

हीरे की अंगूठी, कार और होटल पर कब्जे का आरोप

कारोबारी के अनुसार, उन्होंने डीएसपी को 12 लाख की हीरे की अंगूठी, 5 लाख की सोने की चेन और टॉप्स, लगभग 1 लाख का ब्रेसलेट और एक इनोवा क्रिस्टा कार तक सौंप दी। आरोप यह भी है कि डीएसपी ने रायपुर की वीआईपी रोड स्थित कारोबारी के एक होटल को अपने भाई के नाम करा लिया और करीब 30 लाख रुपये खर्च कर उसे बाद में अपने नाम करवा लिया।

ब्लैकमेलिंग और धमकी की शिकायत

व्यापारी का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया और संबंध तोड़ने की कोशिश की, तब डीएसपी ने उन पर दबाव बनाया और कथित रूप से फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने व्हाट्सऐप चैट, CCTV और अन्य दस्तावेज पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपे हैं।

डीएसपी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं दूसरी ओर, महिला डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

उच्च अधिकारियों ने ली मामले की जानकारी

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हेडक्वार्टर ने जांच टीम गठित की है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान और प्रस्तुत सबूतों की जांच की जाएगी, उसके बाद ही तथ्य सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?