सीरियल चोर गिरोह का भंडाफोड़ : दिखाने के लिए फल मंडी में करते थे हमाली का काम, रात में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, ऐसे खुला पूरा खेल…… 

Spread the love

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों सिर्फ मंदिरों को ही निशाना बनाते थे। घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के जेवरातों को अनूपपुर में बेच देते थे। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी और ज्वेलरी बरामद कर ली गई है।

पांच मंदिरों में चोरी


7 अगस्त की रात फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, 5 नवम्बर को सेक्टर 5 कांचीकमाधी मंदिर, 14 दिसम्बर को काली मंदिर सुपेला, 12 नवम्बर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर और 15-16 दिसम्बर की रात सेक्टर 6 स्थित बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। भिलाई शहर में लगातार मंदिर में हो रही चोरी पुलिस के लिये चनौतीपूर्ण थी। चोरियों को ध्यान में रखकर स्थानीय स्तर पर चोरी की पृष्ठ भूमि के अपराधियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सपना टाकिज पावर हाउस के पीछे दो लड़को के संबंध में जानकारी मिली कि ये रात-दिन मुंगेली आरटीओ से रजिस्ट्रर्ड बाईक में घूमते है और दिन भर घर के अन्दर रहते है।
संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम रामचंद राठौर निवासी गोरसी अनूपपुर मध्यप्रदेश व मुकेश जायसवाल ग्राम जोगीपुर थाना तखतपुर जिला मुंगेली का होना बताये। इनकी बाईक होण्डा साईन सीजी 28 एल 4683 की तलाशी लेने पर मोटर सायकल की डिक्की में एक सब्बल मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर रामचंद राठौर ने बताया कि वह पूर्व में करगी रोड कोटा की जेवलरी दुकान और बिलासपुर के मकानों में चोरी की घटना कर चुका है।

पहले भी जा चुके जेल
पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया था। जेल से जमानत पर छूटा है। मुकेश जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि यह थाना तखतपुर से दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर जेल गया था। जेल में ही इसकी पहचान रामचंद राठौर से हुई थी। जेल से छूटने पर ये दोनों आकाश गंगा भिलाई फल मण्डी में हमाली करने लगे थे और सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे पानी टंकी के पास किराये के मकान में रहते थे। दोनों ने मंदिरों में चोरी करने की योजना बनाई और मंदिरों की रेकी कर चोरी करने लगे।
चोरी के चांदी का छत्र मुकुट मुखौटा, चांदी का चम्मच जिते राम चंद राठौर ने अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी का बेच दिया था। आरोपियों से पूछताछ पर फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर 5 कांचीकमाछी मंदिर, काली मंदिर सुपेला, फरीद नगर दुर्गा मंदिर समेत कुल 5 चोरी का अपराध आरोपियों ने स्वीकार किया है।

आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाईक होण्डा साईन सीजी 28 एल 4683 एक सब्बल एक मोबाइल एक टेबलेट एवं सिक्का 4493 तथा 2200 नोट कुल रकम 6693 रुपये व अनूपपुर विकास सोनी से मंदिर से चोरी किये गये चांदी के जेवर कीमती लगभग 2 लाख का समान जब्त किया गया। मामले में आरोपी रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल एवं विकास सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. रामबंद राठौर उम्र 29 साल पता गोरसी जतहरी अनूपपुर मध्यप्रदेश हाल सपना टाकिज पावर के पीछे मिलाई
2. मुकेश जायसवाल उम्र 28 साल पता पाम जोगीपुर तखतपुर जिला मुंगेली हाल सपना टाकिज पावर के पीछे
3. विकास सोनी उम्र 40 साल पता अमरकंटक रोड वार्ड नंबर 13 अनूपपुर मध्यप्रदेश
थाना, अपराध क्र. एवं धारा
1. थाना छावनी के अपराध क्र. 421/2025 धारा 331 (4), 305 बीएनएस
2. बाना भिलाई नगर के अपराध क्र. 604/2025 धाना 334 (1) 331(4) बीएनएस
3. थाना मिलाई नगर के अपराध के 695/2025 धारा 331 (4) बीएनएस
4. बाना सुपेला के अपराध क 1492/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस
5. थाना सुपेला के अपराध के 1352/2025 धारा 331(4) बीएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?