
रायपुर। ओटीटी लवर्स के लिए सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। दर्शकों को इस महीने रोमांच, एक्शन और ड्रामा से भरपूर कई नई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। लंबे इंतजार के बाद ‘सैयारा’ से लेकर चर्चित वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ तक दर्शकों के लिए डबल धमाका तैयार है।
‘सैयारा’
लंबे समय से ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रही अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म युवाओं की पसंदीदा लव-स्टोरी और ड्रामा से भरपूर है, जिसे दर्शक वीकेंड पर एंजॉय कर सकेंगे।
‘इंस्पेक्टर झेंडे’
एक्शन और क्राइम से भरपूर वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ 20 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें एक पुलिस ऑफिसर की साहसिक और रहस्यमयी कहानी दिखाई जाएगी, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने का काम करेगी।
अन्य रिलीज
इसके अलावा सितंबर में कई और फिल्में और सीरीज भी रिलीज होंगी, जिनकी ऑफिशियल डेट्स और प्लेटफॉर्म की घोषणा लगातार हो रही है।
ओटीटी दर्शकों के लिए यह महीना मनोरंजन से भरा होगा। अब देखना यह है कि कौन-सी मूवी और सीरीज दर्शकों के दिल में खास जगह बना पाती है।
