
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र शहर के जूक क्लब में हाल ही में हुई मारपीट की घटना का सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक युवक पर बेरहमी से हमला करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस हमले में पीड़ित युवक की पहचान अज्जू पांडे के रूप में हुई है।
फुटेज में भिलाई के युवकों ने अज्जू पांडे को लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की कोशिश की और मारपीट के दौरान पिस्टल की बट का इस्तेमाल किया गया। खास बात यह है कि आरोपी की पहचान महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के सगे भांजा के रूप में हुई है जिससे इस मामले में महादेव सट्टा नेटवर्क का संभावित कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जबकि एक युवक प्रेम वर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।