छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ के तीन इनामी नक्सली मारे गए, हथियार बरामद

Spread the love

जगदलपुर 18 जून 2025। आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस मुठभेड़ में जवानोें को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी तीन शीर्ष माओवादियों को जवानों ने मार गिराया गया है। मारे गए माओवादियों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना आंध्र में संयुक्त तौर पर एक करोड़ से अधिक का इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का केंद्रीय समिति सदस्य, तेलंगाना के विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य गजरला रवि और 50 लाख की इनामी टीएसजेडसी अरुणा शामिल हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहित आंध्रप्रदेश में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन में जवानों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। आज एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके बड़े लीडर को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली के जंगल में ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है।

गजरला 40 लाख का इनामी था। वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर थी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके-47 राइफल और अन्य सामान जब्त किया है। गजरला रवि उर्फ उदय आंध्रा ओडिशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी था। उसे चार साल पहले ही यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?