
कपसदा, 18 दिसंबर 2025।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई, सांदीपनी एकेडमी अछोटी महाविद्यालय द्वारा ग्राम कपसदा में आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में श्री विजय शुक्ला, श्री जावेद खान (साइबर एक्सपर्ट) तथा एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों एवं लक्ष्यगीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथियों द्वारा यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल दुनिया में होने वाले अपराधों से अवगत कराना तथा उनसे बचाव के उपाय बताना रहा।
कार्यक्रम में साइबर अपराधों—जैसे ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, साइबर बुलिंग एवं डिजिटल चोरी—की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि डिजिटल युग में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस संदर्भ में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने तथा साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करने की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की गई।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज में साइबर जागरूकता फैलाने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम डिजिटल रूप से सुरक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम की सफलता में संस्था के संचालक श्री महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्या डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी, आईटीआई हेड श्री डीगेश कुमार साहू, एनएसएस अधिकारी श्रीमती पी. नागरत्नम, सुश्री रेनू साहू, श्री विजय, श्री भागीरथी साहू, अवध वर्मा तथा सभी एनएसएस स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।


