स्क्रब टायफस ने दी दस्तक, जांजगीर में दो संदिग्ध मरीज मिले – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Spread the love

स्क्रब टायफस ने दी दस्तक, जांजगीर में दो संदिग्ध मरीज मिले – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | जून 2025

कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में एक और संक्रामक बीमारी ने दस्तक दे दी है। राज्य के जांजगीर जिले में स्क्रब टायफस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

मरीजों को इलाज के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences) में भर्ती कराया गया है, जहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उनकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच के बाद पुष्टि के लिए सैंपल जबलपुर भेजा जाएगा।

क्या है स्क्रब टायफस?

स्क्रब टायफस एक संक्रामक बीमारी है, जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। यह रोग विशेष प्रकार के लार्वा कीड़े (माइट) के काटने से फैलता है, जो मकड़ी जैसा दिखता है और गीली जमीन या झाड़ियों में पाया जाता है। बरसात के मौसम, विशेषकर जुलाई-अगस्त में यह कीड़ा अधिक सक्रिय रहता है। इस वर्ष नौतपा के दौरान हुई आंधी-बारिश के कारण यह कीड़ा समय से पहले सक्रिय हो गया है।

लक्षण और जोखिम

स्क्रब टायफस के लक्षण डेंगू, मलेरिया या वायरल बुखार जैसे होते हैं, जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:

लगातार बुखार आना

ठंड लगना और तेज सिरदर्द

थकान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने

गर्दन, बगल या कमर की लसीका ग्रंथियों में सूजन

राज्य में सरगुजा क्षेत्र में पहले भी इस बीमारी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष यहां 380 मरीजों की जांच में 16 पॉजिटिव पाए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उपरोक्त लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाएं। शुरुआती इलाज से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने और संभावित मामलों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?