CG- करोड़ों रुपये भरी स्कार्पियो गाड़ी पकड़ायी, इतने कैश पुलिसकर्मी भी रह गये हैरान, इनकम टैक्स कर रही जांच

Spread the love
WhatsApp Image 2025 08 14 at 7.41.42 PM
 

खैरागढ़ 14 अगस्त 2025। पुलिस ने  बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4.04 करोड़ रुपये नकद के साथ एक वाहन को जप्त किया है। यह कार्रवाई इतवारी बाजार क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग के दौरान की गई, जब एक संदिग्ध स्कॉर्पियो (MH पासिंग) को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम इतवारी बाजार में वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसका रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र का था। वाहन के चालक के हावभाव संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने विस्तृत जांच करने का निर्णय लिया। तलाशी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ वीडियोग्राफी के माध्यम से अंजाम दिया गया।

वाहन की गहन जांच में पुलिस को कार के अंदर एक विशेष रूप से बनाए गए गुप्त खांचे का पता चला। जब इस खांचे को खोला गया तो उसमें से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। गिनती करने पर नकदी की कुल राशि ₹4.04 करोड़ पाई गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी का परिवहन संदिग्ध परिस्थितियों में किया जा रहा था, और मौके पर मौजूद व्यक्ति नकदी के स्रोत या उपयोग के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके चलते BNSS (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) की धारा 106 के तहत कार्रवाई करते हुए नकदी और वाहन दोनों को जप्त कर लिया गया।

जप्ती की कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी आयकर विभाग को दी और सभी दस्तावेजों के साथ मामला विभाग को सौंप दिया। आयकर विभाग अब यह जांच करेगा कि यह नकदी किसकी है, इसका स्रोत क्या है और क्या इस पर उचित कर का भुगतान किया गया है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?