
रिसाली, 23 सितंबर 2025। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में आज साइंस क्लब के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई, इसके पश्चात पुष्पगुच्छ भेंटकर माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमारा कॉलेज भले छोटा हो, लेकिन यहां के छात्र-छात्राओं में आगे बढ़ने का अदम्य उत्साह और जज़्बा है। साइंस क्लब निसंदेह इस जज़्बे को और सशक्त करेगा।”
मुख्य वक्ता एवं अतिथि डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने “स्कोप ऑफ लाइफ साइंस : डायनेमिक एंड इंटरडिसिप्लिनरी” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए साइंस क्लब के गठन को एक सराहनीय पहल बताया। वहीं मुख्य वक्ता डॉ. बी. मैथ्यू ने अपने व्याख्यान में कहा कि “विज्ञान केवल एक विषय नहीं बल्कि एक दृष्टिकोण है। छोटे से छोटे अनुसंधान भी बड़े आविष्कार का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। यही साइंस क्लब का उद्देश्य है कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध प्रवृत्ति और तार्किक चिंतन का विकास हो।”

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधित्व हेतु साइंस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें पांखी सोनवानी को अध्यक्ष, उमा साहू को उपाध्यक्ष, कंचन को सचिव तथा प्रियल वर्मा को सह-सचिव नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रो. सतीश गोटा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. लिनेंद्र वर्मा, डॉ. पूजा पाण्डेय, प्रो. शंभू प्रसाद, प्रो. रीतू श्रीवास्तव, प्रो. वेद प्रकाश सिंह, प्रो. रौशन सहित अनेक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
