Durg में सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, देखे कौन है मास्टर माइंड

Spread the love

वैशाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी फरार

दुर्ग, 15 सितंबर 2025: वैशाली नगर पुलिस ने मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट के जरिए सट्टे का अवैध धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नगद जब्त किए हैं। मोबाइल की जांच में करीब 35 लाख रुपये के सट्टा लेन-देन के सबूत सामने आए हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी

पुलिस को 13 सितंबर की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास कुछ लोग “कल्याण” और “राजधानी” नामक गेम में अंकों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर वैशाली नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम बताए: आजम अहमद (35 वर्ष), विकास शर्मा (38 वर्ष), कुलेश्वर साहू उर्फ कुल्लु (45 वर्ष) और सुरज वर्मा (62 वर्ष)। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी मिलकर ऑनलाइन सट्टे का धंधा चला रहे थे। व्हाट्सएप और मोबाइल के जरिए ये लोग सट्टा खेलने और खिलाने में लिप्त थे।

एक आरोपी फरार, तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में रूआबांधा निवासी धनसिंह देवांगन भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

35 लाख के लेन-देन के सबूत

पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें करीब 35 लाख रुपये के सट्टा लेन-देन के सबूत मिले। जब्त किए गए 4 मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये नगद के साथ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?