
दुर्ग।सांदीपनी एकेडमी अछोटी नर्सिंग महाविद्यालय के तत्वाधान से 10 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम – गोढ़ी में किया गया। इस अवसर पर नर्सिग के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे नाटक का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा एवं विभिन्न खेलों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रति जागरूक बनाने के लिए उचित जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में 12 वीं कक्षा के लगभग 100 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी देते हुए प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली नयी पीढ़ी को उनसे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, तनाव पूर्ण स्थितियों में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उचित फैसले लेना एवं दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की कला को सिखाना था।
कार्यक्रम में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ग्राम – गोढ़ी कीे प्राचार्या श्रीमती अनिता मरकाम, समस्त शिक्षकगण, एवं सादीपनी एकेडमी अछोटी नर्सिंग महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन प्रोफेसर भावना अंगारे (विभागाध्यक्ष मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग), सुश्री देवकुमारी , सुश्री ज्योति परगनिहा (नर्सिंग ट्यूटर) के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की सफलता में सांदीपनी एकेडमी नर्सिंग महाविद्यालय के निर्देशक श्री महेन्द्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर तिवारी, प्राचार्या प्रो. आकांक्षा रानी गॉटलिब तथा उपप्राचार्या प्रो. इंदु वर्मा का मार्गदर्शन एवं सहयोग महत्वपूर्ण रहा।