।
सुकमा। कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विकास शाखा जिला सुकमा छग में मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के संचालन हेतु जेंडर विशेषज्ञ और वित्तीय साक्षरता एवं समन्यव विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन डाक के माध्यम से दिनांक 08 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत कर सकते है।
पद की जानकारी-
रिक्त पद का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
जेंडर विशेषज्ञ | ST 02 पद |
वित्तीय साक्षरता एवं समन्यव विशेषज्ञ | UR 01 पद |
कुल पदों की संख्या – | 03 पद |
शैक्षणिक योग्यता-
सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री। अर्थशास्त्र / बंकिंग / अन्य सामान कार्य में स्नातक की डिग्री।
आयु सीमा-
01.01.2025 की स्थिति में उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान-
चयनित उम्मीदवारों को 20900/- से 25780/- प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।*..
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ? आवेदक का आवेदन दिनांक 08/04/2025 को सांय 05:00 बजे तक “कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा जिला- सुकमा ( छग ) पिन- 494111” के पते में प्रेषित कर सकते है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।*.
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको / अनुभव / साक्षात्कार के अंको आदि के माध्यम से चयन किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय साइट का विजिट करें।
