
दुर्ग/मनोरंजन डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने ‘द फैमिली मैन’ फेम निर्देशक राज निदिमोरू से विवाह कर लिया है। अभिनेत्री ने 01 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी देवी मंदिर में भूत शुद्धि विवाह विधि से विवाह किया। इसकी आधिकारिक पुष्टि खुद सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग तस्वीरें साझा कर की।
🔹 साधारण लेकिन आकर्षक वेडिंग लुक
शादी में सामंथा ने लाल रेशमी साड़ी और पारंपरिक सोने के आभूषण पहने। वहीं राज निदिमोरू ने सफेद कुर्ता-पायजामा और बेज रंग की नेहरू जैकेट में बेहद सादा और पारंपरिक लुक चुना।
ईशा फाउंडेशन के अनुसार, दोनों ने सोमवार सुबह धार्मिक अनुष्ठान के साथ विवाह संस्कार पूरे किए।
🔹 पहले से सुर्खियों में था सामंथा–राज का रिश्ता
राज और सामंथा की नज़दीकियों की खबरें वर्ष 2024 से ही चर्चा में थीं। दोनों ने अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया था।
🔹 एक्ट्रेस का करियर और निजी जीवन
सामंथा ने 2010 में तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की और मक्खी, रंगस्थलम, थेरी व मर्सल जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ से उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच बड़ी पहचान मिली।
इससे पहले सामंथा ने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। वहीं राज निदिमोरू की पहली शादी 2015 में श्यामाली डे से हुई थी और 2022 में उनका तलाक हो गया था।
🔹 सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने नवविवाहित जोड़े को बधाइयाँ दी हैं।



