यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला: कई शहरों में तबाही, 3 की मौत, 21 घायल
कीव, यूक्रेन – 7 जून 2025:
रूस ने आज सुबह यूक्रेन के कई शहरों पर एक साथ बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें हाल के हफ्तों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हुए हैं। खार्किव, डोनेट्स्क, निप्रोपेट्रोव्स्क, ओडेसा और टेरनोपिल शहरों को निशाना बनाया गया।
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, उन्होंने लड़ाकू विमानों, वायु रक्षा प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए कुल 206 ड्रोन और 9 मिसाइलों को रोका। इनमें से 87 ड्रोन वायु रक्षा इकाइयों द्वारा मार गिराए गए, जबकि 80 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किए गए।
हमले में 18 अपार्टमेंट इमारतें और 13 निजी घर क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस का एक एसयू-35 लड़ाकू विमान भी मार गिराया है।
वहीं दूसरी ओर, रूसी सेना ने कहा कि उसने 36 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। यूक्रेनी ड्रोन हमलों के चलते मॉस्को क्षेत्र में कम से कम दो लोग घायल हुए हैं।
यह हमला संघर्ष की तीव्रता में एक नया मोड़ लाता है, जिससे नागरिक सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंता और गहरा गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय हालात पर नजर रखे हुए है और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहा है।