
रूस ने यूक्रेन पर कल रात सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में सैकड़ों ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ है। यूक्रेन ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन हमलों में छह लोग घायल हुए हैं। रूस ने यूक्रेन पर 477 ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 60 मिसाइलें दागी, जबकि यूक्रेन की सेना ने 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। यूक्रेन के छह स्थानों पर ये हवाई हमले हुए।