साइंस कॉलेज दुर्ग में रूसा टीम का निरीक्षण, आधुनिक प्रयोगशालाओं , विभाग और नवनिर्मित कक्षों की सराहना”

Spread the love

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आज रूसा अर्थात् राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान जिसका वर्तमान में नाम परिवर्तित होकर पीएम उषा हो गया है के विशेषज्ञ टीम ने आज भौतिक रूप से निरीक्षण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रातः 11.00 बजे टीम के महाविद्यालय के पहुंचने के तत्काल पश्चात् रूसा की टीम ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों तथा प्रयोगशालाओं एवं रूसा निर्मित कक्षों का भौतिक रूप से अवलोकन किया। डॉ. सिंह ने बताया कि दिल्ली एवं रायपुर से रूसा के निरीक्षण दल में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंडर सेकेटरी श्री घनश्याम, सुश्री अनन्या पटनायक, सुश्री दृष्टि गुप्ता, रूसा कार्यालय, रायपुर से संयुक्त संचालक, डॉ. अंजली अबधिया तथा सहायक संचालक डॉ. वेणु गोपाल एवं अपर संचालक उच्चशिक्षा दुर्ग संभाग डॉ. राजेश पाण्डेय उपस्थित थे।

निरीक्षण दल के समक्ष प्रस्तुतिकरण हेतु साईस कालेज के प्राध्यापकों द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण तैयार किया गया था। निरीक्षण दल ने महाविद्यालय के भौतिक, रसायन, माइकोबायलॉजी तथा इतिहास विभाग का भौतिक रूप से विजिट कर विद्यार्थियों हेतु रूसा मद से कय किये गये विभिन्न उपकरणों, विस्तार गतिविधियों तथा आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के रूसा प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय तथा डॉ. एस.डी. देशमुख ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इतिहास विभाग में रूसा मद से आयोजित बस्तर लौह शिल्प कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह की विशेषज्ञ दल के सदस्यों ने सराहना की तथा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु कुछ स्मृति चिन्ह को कय भी किया। उन्होंने कहा कि रूसा मद में प्राप्त राशि का तत्काल पूर्ण रूप से उपयोग कर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का महाविद्यालय प्रयास करें, जिससे 2025 में रूसा के तृतीय चरण के आरंभ होने पर महाविद्यालय को उसकी आवश्यकता एवं नये पाठ्यकम हेतु और राशि प्रदान की जा सके। भ्रमण के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को विद्यार्थियों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बस्तर शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, जगदलपुर के प्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के आईक्यूएसी कक्ष में विश्वविद्यालय को रूसा मद से प्राप्त राशि के उपयोग से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण के दौरान दिल्ली से आए विशेषज्ञ रूसा अधिकारियों ने अनेक प्रश्न पूछकर जानकारी प्राप्त की। बस्तर विश्वविद्यालय का प्रस्तुतिकरण देने वालों में डॉ. शरद नेमा, डॉ. समीर ठाकुर, डॉ. संजय डोंगरे, श्री वी.पी. देवांगन, श्री. के. आर. ठाकुर शामिल थे। बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, ऑनलाईन रूप से पूरे प्रस्तुतिकरण के दौरान जुड़े हुए थे।

साईंस कालेज, दुर्ग में निरीक्षण दल के भ्रमण के दौरान प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगजीत कौर सलूजा. डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डॉ. सुनीता मैथ्यू डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. एस. डी. देशमुख, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?