
रोहित-कोहली की शाही पारी से भारत की धमाकेदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा
कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट और रोहित ने क्रीज पर मचाया तूफान, दोनों दिग्गजों ने मिलकर टीम इंडिया को दिलाई सम्मानजनक जीत; हर्षित राणा बने गेंदबाजी के हीरो।
खेल। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी में हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी, फिर बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा (121) और विराट कोहली (74*) ने अपनी क्लासिक पारियों से मैच को यादगार बना दिया। सीरीज भले ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, लेकिन आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत की इबारत सुनहरी अक्षरों में लिखी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात देकर सीरीज का समापन जीत के साथ किया। 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल (24) का विकेट जल्द गंवा दिया, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर कंगारू गेंदबाजों को बेदम कर दिया।
69 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे विराट का स्वागत दर्शकों ने ‘किंग कोहली’ के नारों से किया। रोहित और विराट की जोड़ी ने जैसे ही स्ट्राइक संभाली, हर रन पर दर्शक झूम उठे। दोनों ने मिलकर 168 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। रोहित ने 121 रन ठोके, जो उनके वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी रही। वहीं विराट ने नाबाद 74 रन बनाए और एक बार फिर साबित किया कि वे भारतीय बल्लेबाजी के ‘किंग’ हैं।
यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि संभवतः यह विराट और रोहित की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आखिरी संयुक्त वनडे पारी थी। दोनों दिग्गजों ने निराश नहीं किया और टीम को सम्मानजनक जीत दिलाई।
पहले गेंदबाजों ने संभाली जिम्मेदारी:
मैच की शुरुआत में हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 180 रन बनाकर मजबूत स्थिति बना ली थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मेजबानों की पारी को 236 रन पर समेट दिया। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार अहम विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया।
हर्षित, जिन्हें लेकर चयन के समय विवाद हुआ था, ने आलोचकों को जवाब देते हुए एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके, जबकि सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जो एक समय 3 विकेट पर 183 रन बना चुकी थी, अगले 53 रन जोड़ते हुए पूरी तरह ढेर हो गई।
फॉर्म में नहीं शुभमन गिल:
कप्तान शुभमन गिल लगातार सातवीं वनडे पारी में 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए। उन्होंने 24 रन की पारी खेली और हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। गिल ने पिछली हाफ सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 101 रन बनाकर लगाई थी।

