
मुंबई । डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी विश्व कप में पहली ऐतिहासिक जीत के सम्मान में, पिछले साल रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म 7 नवंबर को दोबारा रिलीज होगी.
प्रोडक्शन बैनर होप प्रोडक्शंस ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए यह घोषणा की. उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “वापस वहीं, जहां से सब शुरू हुआ. जुनून, दृढ़ता और विश्वास की शक्ति. #GhoomerReturns के साथ भारत के विश्व कप चैंपियंस का जश्न.”
साल 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म आर. बाल्की द्वारा निर्देशित है. ‘घूमर’ की कहानी एक महत्वकांक्षी क्रिकेटर अनीना (सैयामी खेर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण से ठीक पहले एक दुर्घटना में दाहिना हाथ कट जाता है. एक अपमानित पूर्व क्रिकेटर पैडी (अभिषेक बच्चन) उसे एक नई आशा देता है.
वह उसे एक बाएं हाथ की गेंदबाज बनने के लिए प्रशिक्षित करता है और उसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वापस लाने के लिए ‘घूमर’ नामक एक नई बॉलिंग तकनीक का आविष्कार करता है.
यह फिल्म हंगरी के निशानेबाज कैरोली टकाक्स की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने अपना दाहिना हाथ बुरी तरह घायल होने के बाद भी अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे.
निर्देशक आर. बाल्की ने फिल्म के पुन: रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए न्यूज़18 को बताया, “घूमर हमेशा से महिला क्रिकेट और महिला क्रिकेटरों के लचीलेपन के लिए एक श्रद्धांजलि थी. और उन्होंने यह उसी स्टेडियम में किया जहां ‘घूमर’ की शूटिंग हुई थी.”
