
महासमुंद। जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, यहां चंडी माता मंदिर परिसर के पास एक युवक द्वारा भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते और उसके साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो ने पूरे वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक, आज ही एक भालू की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया है।
बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27(4) और 51 के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रेंजर लोकनाथ ध्रुव ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा आरोपी बिलासपुर जिले के तखतपुर का रहने वाला है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए तखतपुर रवाना हो गई है।
गौरतलब है कि चंडी माता मंदिर में पिछले कई वर्षों से भालू आरती के समय आते हैं और प्रसाद भी खाते हैं। अब मंदिर परिसर में करीब 12 भालू नियमित रूप से देखे जाते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए बागबाहरा वन विभाग के कर्मचारी हमेशा मुस्तैद रहते हैं।