ऋषभ अपार्टमेंट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट: अग्निशमन दल की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
दुर्ग के ऋषभ अपार्टमेंट में स्थित एक ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई, जिससे पास में स्थित नोहार मरकाम के घर तक आग फैल गई। जिला सेनानी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्गा, श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम बिना किसी विलंब के मौके पर पहुंच गई।
आग ने मरकाम के घर के पीछे रखे लकड़ी और अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन अग्निशमन कर्मियों की तत्परता और बहादुरी से आग को और फैलने से रोका गया और समय रहते उसे पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया।
इस अभियान में अग्निशमन दल प्रभारी श्री महेन्द्र चंदेल के नेतृत्व में मुख्तार अली, राजेश साहू, भीषम, धर्मेन्द्र एवं भोपेश जैसे कर्मियों ने सक्रियता से कार्य किया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
हालांकि ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है।
जिला सेनानी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में तत्काल अग्निशमन कार्यालय, दुर्ग से संपर्क करने की अपील की है। आपातकालीन संपर्क नंबर इस प्रकार हैं:
0788-2320120, 2320121, 2322571, 112