
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के निर्देशन एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नूतन कुमार देवांगन के संयोजन में 11अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय में “अतिथि व्याख्यान” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रुप में डॉ. अविचल शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, लवासा पुणे) रहे। डॉ. शर्मा ने “भारत की अर्थव्यवस्था का वैश्विक स्तर पर सहभागिता” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। साथ ही टैरिफ नीतियों, जीएसटी 2.0 , भारत एवं विश्व की अर्थव्यवस्था की परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को दृढ़ बनाने हेतु अपना विचार साझा किया।
डॉ. शर्मा द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डेटा के इस वर्तमान आधुनिक युग में छात्रों को कैरियर संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही छात्रों को भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रभावी सहभागिता हेतु स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तु एवं सेवाओं का उपभोग करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिले।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नागरत्ना गनवीर , श्रीमती निवेदिता मुखर्जी, प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ.पूजा पाण्डेय, प्रो.शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. विनीता, डॉ. ममता, प्रो.सतीश गोटा, समस्त अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।