सिक्किम में फंसे 100 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के अभियान में प्रतिकूल मौसम के कारण देरी

Spread the love

सिकिम्‍म में खराब मौसम के कारण लाचेन और चातेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया अभी भी शुरू नहीं हो सकी है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सके।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के चॉपर और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम मंगन जिले में फंसे यात्रियों को निकालने के हर संभव विकल्‍प की तलाश कर रहे हैं।

भारतीय वायुसेना और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने कल 34 लोगों को निकाला। मंगन जिले के जिलाधिकारी अनंत जैन ने बताया कि लाचेन में लगभग एक सौ 30 पर्यटक फंसे हुए हैं।

उन्‍होंने कहा कि वे सभी अपने होटलों में सुरक्षित हैं। श्री जैन ने बताया कि मोबाइल संपर्क लाचेन में बाधित है, लेकिन एनडीआरएफ के सेटेलाइट फोन के जरिए उनसे संपर्क हो रहा है।

पर्यटन विभाग ने यात्रियों के लिए जारी परामर्श में कहा है कि लाचेन और लाचूंग की ओर जाने वाली सड़कें भू-स्‍खलन के कारण अस्‍थायी रूप से बंद है, लेकिन सिकिम्‍म के अन्‍य स्‍थानों को देखने में कोई समस्‍या नहीं आ रही है।

राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर ने स्थिति की निगरानी करने के लिए कल गंगटोक जिले में सिंहतम का दौरा किया। राज्‍यपाल ने स्‍थानीय लोगों से सतर्क रहने को कहा और उन्‍हें सभी सहयोग देने के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?