
दुर्ग। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दुर्ग जिले में सरकार ने एससी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए हर महीने 1200 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह राशि विद्यार्थियों को ठहरने और भोजन व्यवस्था के लिए दी जाएगी।
आगामी शिक्षण सत्र से यह योजना लागू होगी, जिसके तहत हर साल 200 विद्यार्थियों (100 एससी और 100 ओबीसी) को इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ कक्षा 11वीं से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को मिलेगा।
विधायक रिकेश सेन ने रखा था प्रस्ताव
कई विद्यार्थी सुदूर ग्रामीण इलाकों से दुर्ग, भिलाई और वैशाली नगर जैसे शैक्षणिक केंद्रों में पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन ठहरने और भोजन की कठिनाइयों के कारण पढ़ाई अधूरी रह जाती थी। इस समस्या को देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा था, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृति प्रदान की है।
गरीब विद्यार्थियों को मिलेगा बड़ा सहारा
विधायक सेन ने बताया कि यह योजना उन मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद है, जो संसाधनों की कमी से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। इस सहायता से वे न केवल अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा पाएंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक विद्यार्थी जिनका निवास स्थान उनके अध्ययन संस्थान से 8 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है, वे विधायक रिकेश सेन के शांति नगर, जीरो रोड स्थित कार्यालय में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को ठहरने और भोजन सहायता की राशि नियमित रूप से प्रदान की जाएगी।