
नारायणपुर। जिला ई-गवर्नेंस (डीईजीओएमएस) तथा जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने हेतु 10 आधार ऑपरेटरों की संविदा भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय, नारायणपुर द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 12,866 रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा। मानदेय में राज्य योजना मद से 10,010 रुपये तथा महात्मा गांधी नरेगा मद से 2,856 रुपये शामिल हैं।
पद विवरण
पद का नाम: आधार ऑपरेटर
रिक्त पद: 10
प्रति माह मानदेय: 12,866 रुपये
शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता
उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएँ अनिवार्य हैं—
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास
- NSEIT प्रमाणित आधार ऑपरेटर प्रमाणपत्र आवश्यक
- आधार नामांकन/अपडेट कार्य का अनुभव व कंप्यूटर संचालन में दक्षता वांछनीय
महत्वपूर्ण निर्देश
आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदकों को सत्यापित दस्तावेज़ों सहित आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप की जाएगी।
जिला प्रशासन ने बताया कि आधार सेवाओं को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक सुलभ बनाने तथा संचालन को गति देने के लिए यह भर्ती आवश्यक है। चयनित ऑपरेटरों की नियुक्ति जिले के विभिन्न केंद्रों में आवश्यकता अनुसार की जाएगी।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


