
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापाम ने वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया पदों पर भर्ती परीक्षा (HWBA25) हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय, छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में व्यापाम ने विज्ञप्ति जारी की है।
महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं:
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 24 सितम्बर 2025 (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार की तिथि – 25 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 शाम 5:00 बजे तक
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – 06 अक्टूबर 2025 (सोमवार)
परीक्षा की संभावित तिथि – 12 अक्टूबर 2025 (रविवार)
परीक्षा का समय – प्रातः 11:00 बजे से 1:15 बजे तक
परीक्षा केंद्र जिले: सरगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया (बैजनाथपुर), बिलासपुर, हम्बर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, रायगढ़, रायपुर एवं राजनांदगांव।
व्यापाम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। यदि परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं, तो शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। शुल्क केवल उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन भुगतान किया गया है।
अधिक जानकारी एवं विस्तृत दिशा-निर्देश व्यापाम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं।