रायपुर,
पुलिस पब्लिक स्कूल, रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक पदों पर योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह विद्यालय छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल पर संचालित एक प्रतिष्ठित सीबीएसई संबद्ध संस्थान है।
जारी भर्ती सूचना के अनुसार पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी एवं पीपीआरटी श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। पीजीटी पदों के अंतर्गत इतिहास एवं फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, टीजीटी के अंतर्गत अंग्रेजी एवं विज्ञान, पीआरटी के अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी, गणित एवं खेल तथा पीपीआरटी के अंतर्गत एनटीटी/मॉन्टेसरी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर/स्नातक डिग्री के साथ बी.एड./एम.पी.एड./बी.पी.एड./एनटीटी या मॉन्टेसरी प्रशिक्षण अनिवार्य है। न्यूनतम 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव आवश्यक रखा गया है। साथ ही अभ्यर्थियों की अंग्रेजी में उत्कृष्ट संप्रेषण क्षमता होना अनिवार्य बताया गया है। पद के अनुसार आयु सीमा 30 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार ₹18,000 से ₹35,000 प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना बायोडाटा विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं अथवा 1 फरवरी 2026 से पूर्व विद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
सूचना के अनुसार, साक्षात्कार फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें केवल शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही आमंत्रित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पुलिस पब्लिक स्कूल, रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट या विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।



