दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती – आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल

Spread the love

दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले शिवाजी कॉलेज ने विभिन्न 9 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद बॉटनी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, एनवायर्नमेंटल स्टडीज़, पॉलिटिकल साइंस सहित अन्य विषयों में हैं। इसके अलावा, जियोग्राफी, बायोकेमिस्ट्री, संस्कृत और हिंदी में भी पद उपलब्ध है।

इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री धारक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही यूजीसी/सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने पीएचडी कर ली है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2025 है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया में शॉर्ट लिस्टिंग, स्क्रीनिंग और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइटwww.shivajicollege.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?