
मिशन शक्ति योजना के तहत 13 पदों पर भी भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अधीक्षक (Superintendent) के 55 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास समाज कार्य (MSW), समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में मुख्य लिखित परीक्षा नहीं होगी।
पहले चरण में 300 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें दो विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे —
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 प्रश्न (100 अंक)
बालकों से संबंधित ज्ञान पर आधारित 100 प्रश्न (200 अंक)
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। दूसरे चरण में इंटरव्यू (30 अंक) का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा, विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत महिला हेल्पलाइन 181 के संचालन के लिए 13 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 रखी गई है। इच्छुक महिलाएं वेबसाइट helpline.e-bharti.in/shew पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। यह भर्ती केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है।
अधिक जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और सिलेबस के लिए अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विवरण देख सकते हैं।
नोट: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता, तिथि और दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

