
रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालिबाड़ी रोड रायपुर (Pt. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। कॉलेज द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स) और शिक्षक (Music/Dance/Arts) के कुल 02 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पद विवरण
- Assistant Professor – Commerce (01 पद)
न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
NET/SLET/SET/Ph.D आवश्यक
Ph.D विदेशी विश्वविद्यालय से होने पर निर्धारित रैंकिंग मान्य
योग्यता UGC Regulation 2018 के अनुरूप
- शिक्षक (01 पद)
योग्य/अनुभवी अभ्यर्थी पात्र
राज्य सरकार/UGC के 7वें वेतन आयोग के अनुसार भुगतान
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज और 03 पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर सकते हैं। विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है।



