सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 पदों पर भर्ती –
रायपुर, 7 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के माध्यम से की जाएगी।
रिक्तियों का विवरण: कुल 200 पदों में से 193 सामान्य भर्ती तथा 7 बैकलॉग पद शामिल हैं। इन पदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जनों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 07 अप्रैल 2025 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 मई 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे
संशोधन की तिथि: 03 से 05 मई 2025
लिखित परीक्षा की तिथि: 01 जून 2025 (रविवार)
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 06 जून 2025
परीक्षा केंद्र: राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में
पद का नाम एवं वेतनमान: सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO), वेतन लेवल-6, ग्रेड पे 2400। शासन द्वारा समय-समय पर आदेशानुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

