
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025। टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साफ किया कि वह अब IPL में नहीं खेलेंगे, लेकिन दुनिया की अन्य टी-20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलना जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को गाबा टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, हालांकि उस समय उन्होंने IPL में खेलने की इच्छा जताई थी। IPL 2025 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था, जहां उन्हें खास सफलता नहीं मिली।
38 वर्षीय अश्विन ने अपने IPL करियर में अब तक 221 मैचों में 187 विकेट झटके और 833 रन बनाए। उनकी बेस्ट गेंदबाजी 4/34 रही। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसी पांच फ्रेंचाइजियों के लिए खेला। पंजाब किंग्स की कप्तानी भी उनके नाम रही।
सोशल मीडिया पर अश्विन ने लिखा –
“आज मेरे लिए खास दिन है। मेरा IPL करियर खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरू कर रहा हूं। हर अंत एक नई शुरुआत लाता है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों और खासकर @IPL और @BCCI का आभारी हूं।”
पिछले कुछ समय से अश्विन के बयान विवादों में भी रहे। उन्होंने युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और अपने साथी स्पिनर नूर अहमद को लेकर टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई।
अश्विन ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेस्ट क्रिकेट: 106 मैच, 537 विकेट, बेस्ट 7/59, 3503 रन (हाईएस्ट 124)
वनडे क्रिकेट: 116 मैच, 156 विकेट, 707 रन (हाईएस्ट 65)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 65 मैच, 72 विकेट, 184 रन (हाईएस्ट 31*)
रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार करियर से भारतीय क्रिकेट को कई ऐतिहासिक पल दिए और IPL के इतिहास में वह टॉप-5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहेंगे।