रायपुर, 20 मई 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए जून माह में एक साथ तीन महीने (जून, जुलाई और अगस्त) का पीडीएस चावल देने का निर्णय लिया है। यह कदम मानसून के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए उठाया गया है, ताकि लाभार्थियों को बारिश के समय राशन लाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
खाद्य विभाग द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार इस आदेश को मंजूरी दी गई है। हालांकि यह एकमुश्त वितरण केवल चावल तक सीमित रहेगा। नमक और शक्कर पूर्ववत हर माह ही वितरित किए जाएंगे, इसके लिए लाभार्थियों को प्रत्येक माह पीडीएस दुकान जाना होगा।
जिला स्तर पर तैयारी
जांजगीर-चांपा जिले के जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू के अनुसार, जिले के साढ़े तीन लाख से अधिक बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारकों को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा। राज्यभर की पीडीएस दुकानों को निर्देशित किया गया है कि वे 31 मई तक तीन महीने के चावल का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें। सरकार का लक्ष्य है कि 30 जून तक सभी कार्डधारकों को चावल का वितरण पूर्ण कर लिया जाए।
इस निर्णय से न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि नान (NAN) गोदामों को भी समय पर खाली किया जा सकेगा, जिससे आगामी राशन आपूर्ति में सुगमता रहेगी।