
राजनांदगांव। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (मॉडल कैरियर सेंटर) राजनांदगांव द्वारा आगामी 10 सितंबर 2025, बुधवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।
कैंप में विभिन्न कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फर्स्टमैन एजुकेशन सोसायटी दुर्ग, फ्रेशर एवं एक्सपीरियंस उम्मीदवारों के लिए पद उपलब्ध कराएगी। सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, रिसेप्शनिस्ट, थेरेपिस्ट एवं टेली कॉलर जैसे पदों पर अवसर मिलेंगे। न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं, 10वीं और स्नातक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 रुपए से लेकर 18,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
इसी प्रकार शिन कॉस्मो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर में भी स्टाफ नर्स, हेल्थ रिसेप्शनिस्ट एवं अन्य पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर वेतनमान 8,300 रुपए से लेकर 30,070 रुपए तक निर्धारित है।
कैंप में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना होगा। यह अवसर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका है।
