राजनांदगांव : मनगटा वन चेतना परिसर में स्थित रिसॉर्ट के संचालकों एवं प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई…”

Spread the love

मनगटा वन चेतना क्षेत्र स्थित रिसोर्ट के संचालको व प्रबंधको का लिया गया बैठक।
आगंतुको के सुरक्षा व अनैतिक गतिविधियो की तत्काल सूचना देने दिया गया हिदायत।

राजनांदगांव। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग राजनांदगांव के निर्देशन, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक व थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन की उपस्थिति में थाना सोमनी में वनचेतना केन्द्र मनगटा के रिसॉर्ट संचालको व प्रबंधको का मीटिंग लिया गया।

मीटिंग में वेदा रिसोर्ट, अकाय रिसोर्ट एंड विल्ला, जॉय-बॉय कैफे, रॉक विल्ला, ला-विल्ला, पुल-विल्ला, वन विनोदन रिसोर्ट, चेस्टा, स्काई, चिन्हारी, नौटंकी ढाबा, पिंजरा हाउस, तितोस विल्ला, मिराकल रिसोर्ट, सन्नी-इन्न, वनांचल, ई-6, लोचा वाटिका, डैड्सि विल्ला, फोरेस्ट वाईबस, किंग्स इन्न रिसोर्ट के संचालक व प्रबंधक सम्मिलित हुए थे

जिन्हें रिसोर्ट आने जाने वाले रास्तो में पर्याप्त लाईट, सीसीटीवी लगाने व उनकी रख रखाव तथा सीसीटीवी कैमरो की बैकअप 15 दिनो से ज्यादा रखने तथा रिसोर्ट में आने जाने वालो लोगो का वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड प्राप्त कर रजिस्टर में संधारण करने, रात्रि में रिसोर्ट में डीजे नही बजाने, नशा का सेवन नही करवाने व आगंतुको की सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात करने व पुलिस हेल्प लाईन हेतु नोटिस बोर्ड लगाने, तथा अनैतिक गतिविधियो की सूचना तत्काल सोमनी पुलिस को दिये जाने हेतु हिदायत दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?