राजभवन ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 60 से अधिक पदों की भर्ती रोकी, कुलपति को तलब किया

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 60 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को राज्यपाल कार्यालय ने रोक दिया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर मंगलवार से होने जा रहे साक्षात्कार स्थगित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को भी राजभवन तलब कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया। कुलपति ने नईदुनिया से इस प्रक्रिया के स्थगित होने की पुष्टि की।

विश्वविद्यालय में 18 सहायक प्राध्यापक सहित कुल 60 से अधिक पदों पर भर्ती होनी थी। इसमें प्रदेशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए विषय विशेषज्ञ (37 पद), फार्म मैनेजर (8 पद), प्रोग्राम असिस्टेंट (7 पद), साथ ही ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्यून जैसे पद शामिल थे। इसके अलावा बैकलॉग श्रेणी के 12 पद और खाद्य कॉलेज के छह पदों पर भी साक्षात्कार प्रस्तावित थे। ये साक्षात्कार 22 सितंबर तक विषयवार आयोजित किए जाने वाले थे।

सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलाधिपति कार्यालय के बीच कई दिनों से खींचतान चल रही थी। राजभवन ने साक्षात्कार बोर्ड में प्रतिनिधि शामिल करने की मांग की थी, जिसे विश्वविद्यालय ने नियमों के अभाव में अस्वीकार कर दिया। कुलपति को स्थिति स्पष्ट करने के लिए राजभवन बुलाया गया। हालांकि, रविवार को कुलपति तलब थे, लेकिन उनके भाई की गंभीर बीमारी और सोमवार को निधन के कारण वे उपस्थित नहीं हो पाए।

सूत्रों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने का कारण राजभवन को लेन-देन और अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। कुछ प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए थे। निर्धारित साक्षात्कार के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूचित किया कि साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें निराशा हुई। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अभी तक कोई चयन नहीं हुआ है और नई प्रक्रिया स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?