
रायपुर 5 जुलाई 2025।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आगामी “किसान, जवान और संविधान” जनसभा की विस्तृत जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा और कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहे।
दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान आयोजित होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश के किसान, जवान और संविधान की आवाज़ इस मंच से बुलंद होगी।
उन्होंने दावा किया कि इस जनसभा में 25 हज़ार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान और आम लोग शामिल होंगे। यह जनसभा न केवल केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएगी, बल्कि जनता की असली समस्याओं को सामने लाएगी।
दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा—
- प्रदेश में खाद की भारी कमी है।
- क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है।
- नक्सलवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासियों को मारा जा रहा है।
- राज्य की खनिज सम्पदा को औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है।
- कोल माइंस तक निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सभा को लेकर सरकार लगातार दबाव और प्रहार कर रही है, लेकिन कांग्रेस हर हालत में यह सभा करेगी, ताकि जनता की आवाज़ दबने न पाए।