
रिसाली, 19 अगस्त 2025।
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन एवं एंटी रैगिंग समन्वयक प्रो. शंभू प्रसाद के संयोजन में 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक “रैगिंग नियंत्रण सप्ताह” का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया तथा परिसर को रैगिंग मुक्त बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

सप्ताह के प्रारंभ में 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया, जिसमें संस्था प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग न करने की शपथ दिलाई।
इसके बाद 13 अगस्त को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसका विषय “रैगिंग मुक्त भारत” रखा गया। प्रतियोगिता में पूर्वी यादव (बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
14 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें हिमानी चक्रधारी (बी.कॉम तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी दिन एंटी रैगिंग कार्यशाला का भी आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. लिनेन्द्र कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने रैगिंग की परिभाषा, इसके प्रकार, एंटी रैगिंग हेल्पलाइन एवं रैगिंग में संलिप्त पाए जाने पर मिलने वाले दंड के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी कुप्रथा से दूर रहने का संदेश दिया गया।
👉 इस प्रकार एक सप्ताह तक चले आयोजनों के माध्यम से महाविद्यालय ने परिसर को “रैगिंग मुक्त भारत” अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।