प्रीमियम शराब दुकान का इंस्पेक्शन करने पहुँचे प्रशासन की प्राथमिकता पर उठ रहे हैं सवाल….

Spread the love

बेमेतरा, 24 जून 2025। जब बेमेतरा शहरवासी प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार, आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी, और बुनियादी स्कूलों की जर्जर हालत को लेकर लगातार शिकायतें कर रहे हैं, तब प्रशासन का ध्यान नवनिर्मित प्रीमियम वाइन शॉप पर केंद्रित होना लोगों को चौंका गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मंगलवार की शाम शहर में हाल ही में शुरू हुई वाइन शॉप का औचक निरीक्षण किया, जिसे लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं।

वाइन शॉप में पूरी व्यवस्था का लिया जायजा

कलेक्टर शर्मा के साथ अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी और निवेदिता मिश्रा भी मौजूद थीं। उन्होंने दुकान में प्रकाश व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग प्रणाली, स्टॉक रजिस्टर, ग्राहकों के लिए की गई व्यवस्था और साफ-सफाई का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, दुकान परिसर में शालीनता और समयावधि का कड़ाई से पालन हो और नियमित निरीक्षण भी किया जाए।

वहीं दूसरी ओर, शहरवासियों ने प्रशासन के इस प्राथमिकता क्रम पर कड़ी नाराजगी जताई है।

  • उत्तर बुनियादी स्कूल की मरम्मत महीनों से अधर में लटकी है।
  • आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हो चुका है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “शराब दुकान की व्यवस्थाएं देखने प्रशासन जाता है, लेकिन गरीबों के लिए मकान और बच्चों के लिए शिक्षक की चिंता किसी को नहीं है।”

क्या शराब की दुकानें बनेंगी प्रशासन की प्राथमिकता?

वर्तमान स्थिति में जब बेमेतरा शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं की पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं, ऐसे में शराब दुकानों पर प्रशासन का फोकस जनता को बेचैन कर रहा है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या एक प्रशासक की संवेदनशीलता का पैमाना अब ‘वाइन शॉप की व्यवस्था’ बन चुका है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?