
बालोद।
खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शिविर अंतर-राज्य युवा विनिमय कार्यक्रम में बालोद जिले के ग्राम माहुद बी निवासी पुष्पराज साहू (पिता– गिरीश कुमार साहू) ने सूरत (गुजरात) में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की विविध संस्कृतियों का आपसी आदान-प्रदान, राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। सूरत प्रवास के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कर औद्योगिक विकास, कार्य संस्कृति एवं नवाचार की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर पुष्पराज साहू ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकनृत्य ‘राउत नाच’ की शानदार प्रस्तुति देकर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम से मिले ज्ञान और प्रेरणा को प्रस्तुत किया, जिसे सराहना मिली।
उल्लेखनीय है कि पुष्पराज साहू ‘माय भारत’ (MY Bharat) के सक्रिय वालंटियर हैं और विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके इस उपलब्धि से न केवल बालोद जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित हुआ है।


