
दुर्ग/भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलगांव थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुरुद्वारा क्षेत्र, शिवनाथ नदी के पास से एक 60 वर्षीय व्यक्ति को छह अवैध तलवारों के साथ गिरफ्तार किया है।
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से धारदार हथियारों की बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलगांव थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निर्मल सिंह (60 वर्ष), निवासी अमृतसर, पंजाब बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से छह लोहे की तलवारें बरामद की गईं। तलवारों के संबंध में जब वैध लाइसेंस और दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में उसने तलवारों की अवैध बिक्री की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।


