खैरागढ़ । ज्वाइनिंग के पहले ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा का विरोध शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर “गो बैक” के नारे लगाए और डॉ. शर्मा की नियुक्ति का विरोध किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डॉ. लवली शर्मा के खिलाफ उनके पूर्व कार्यस्थल ग्वालियर स्थित मानसिंग विश्वविद्यालय में रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं। ऐसे में उनकी नियुक्ति को विश्वविद्यालय की गरिमा और पारदर्शिता के खिलाफ बताया गया है।
